scriptमाघ मेले में राम मंदिर मॉडल का आकर्षण, रोजाना देखने आ रहे हजारों श्रद्घालु | Ram Mandir Model Displayed in Prayagraj Magh Mela for Devotees | Patrika News

माघ मेले में राम मंदिर मॉडल का आकर्षण, रोजाना देखने आ रहे हजारों श्रद्घालु

locationप्रयागराजPublished: Jan 20, 2021 09:11:01 pm

प्रयागराज माघ मेले में पहली बार सरकारी तौर पर रखा गया राम मंदिर मॉडल
वैसा ही है मॉडल जैसा अयोध्या में बनकर तैयार होगा राम मंदिर

ram_mandir_model.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का माॅडल वहां आने वाले श्रद्घालुओं के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। माघ मेले में आने वाले श्रद्घालु आर सामान्य लोग मंदिर के माॅडल की एक झलक पाने को बेताब देखे जा रहे हैं। मेले में बिल्कुल वैसा ही माॅडल रखा गया है, जैसा मंदिर बनकर तैयार होगा। यह माॅडल पर्यटन विभाग के कैंप में रखा गया है।

 

यह पहली बार है जब कुंभ या माघ मेले में लोगों के दर्शन के लिये सरकारी तौर पर इसे रखा गया है। पर्यटन विभाग ने राम मंदिर की तर्ज पर एक भव्य बनाकर उसमें प्रदर्शनी लगाई है, जिसे देखने के लिये रोज हजारों लोग पहुंच रहे हैं। राम मंदिर के माॅडल को छूने की मनाही है इसके लिये उसके चारों ओर कांच की बैरिकेडिंग की गई है। भाव विभोर श्रद्घालु उसकी परिक्रमा करते देखे जा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो