scriptRRB Group D Result 2019: रेलवे ग्रुप डी के नतीजे घोषित, इन आसान तरीके से देखें जोन वाइज रिजल्ट | RRB Group D Result 2019 declared check region wise rrb allahabad zone | Patrika News

RRB Group D Result 2019: रेलवे ग्रुप डी के नतीजे घोषित, इन आसान तरीके से देखें जोन वाइज रिजल्ट

locationप्रयागराजPublished: Mar 05, 2019 05:01:45 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

12 मार्च से ग्रुप डी की एक लाख नई भर्ती शुरू होने वाली है।

RRB Group D Result

रेलवे ग्रुप डी के नतीजे घोषित

प्रयागराज. रेलवे ग्रुप डी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रीजनल आरआरबी की वेबसाइट्स पर ग्रुप डी रिजल्ट जारी किया गया है। पीईटी में चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, परीक्षार्थी पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं। तीन गुना उम्मीदवारों को पीईटी के लिए चुना गया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट और मार्क्स 15 मार्च तक देख सकते हैं। बता दें कि 12 मार्च से ग्रुप डी की एक लाख नई भर्ती शुरू होने वाली है।
ऐसे आसानी से चेक करें रिजल्ट
आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट ( रिजल्ट देखने के लिये यहां क्लिक करें) पर जाएं। वहां अपना जोन सेलेक्ट करें । जोन का पेज खुलने पर Link to view the normalised score and Shortlisting status for PET पर क्लिक करें । नया पेज खुलने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि डालें और लॉगिन करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आ जायेगा । (यहां देखें रिजल्ट)
इलाहाबाद आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट की कटऑफ
जनरल कैटेगरी- 74.57579
ओबीसी वर्ग- 69.78740
एससी वर्ग- 62.92684
एसटी वर्ग- 50.12207


पीईटी में पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किग्रा भार की वस्तु को बिना एक भी बार जमीन पर रखे दो मिनट में 100 मीटर लेकर जाना है। साथ ही एक किलोमीटर की दूरी चार मिनट 15 सेकेंड में दौड़ना है। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 20 किग्रा भार की वस्तु को 2 मिनट में बिना जमीन पर रखे 100 मीटर लेकर जाना है। एक किलोमीटर की दूरी चार मिनट 15 सेकेंड में दौड़ना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो