scriptडिप्टी सीएम की सीट पर भाजपा का जीतना हुआ मुश्किल, प्रतिष्ठा दाव पर, ये है अब तक का आंकड़ा | Samajwadi Party Lead in Phulpur ByElection result increase BJP Tension | Patrika News

डिप्टी सीएम की सीट पर भाजपा का जीतना हुआ मुश्किल, प्रतिष्ठा दाव पर, ये है अब तक का आंकड़ा

locationप्रयागराजPublished: Mar 14, 2018 12:51:52 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

फूलपुर में भाजपा ने 2014 में भारी मतों से विजय प्राप्त की थी

Byelection Result

Byelection Result

इलाहाबाद. यूपी के फुलपर सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। इसी सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सांसद भी रह चुके हैं। फूलपुर में भाजपा ने 2014 में भारी मतों से विजय प्राप्त की थी। इसके बाद उपचुनाव में सपा भाजपा को लगातार पीछे छोड़ती जा रही है। सूत्रों के अनुसार यहां आकलन किया जा रहा है कि अब बीजेपी का जीतना मुश्किल है।

ये है पूरा आकड़ा
पहले राउंड में
सपा प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह पटेल- 3772
बीजेपी कौशलेंद्र सिंह पटेल – 2073
अतीक अहमद- 115
सपा 1400 वोट से आगे है

दूसरे राउंड में
सपा प्रत्यशी -22460 मत
बीजेपी प्रत्याशी -21402 मत
निर्दल प्रत्याशी अतीक़ अहमद -4695 मत
चौथे नम्बर पर कांग्रेस उम्मीदवार मनीष मिश्रा -938
तीसरे राउंड में
सपा प्रत्यशी – 33227 मत,
बीजेपी प्रत्याशी -30786 मत,

निर्दल प्रत्याशी अतीक़ अहमद -7550 मत
कांग्रेस प्रत्यशी मनीष मिश्रा – 1398 मत मिले ।
सपा प्रत्याशी नरेंद्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 2441 मतों से आगे ।
चौथे राउंड में

सपा प्रत्यशी को -43562 मत,
बीजेपी प्रत्याशी- 39955 मत,
निर्दल प्रत्याशी अतीक़ अहमद -8583 मत
सपा प्रत्याशी नरेंद्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 3607 मतों से आगे ।

पांचवें राउंड में
सपा प्रत्यशी -54562 मत
बीजेपी प्रत्याशी – 47631 मत
निर्दल प्रत्याशी अतीक़ अहमद -10505 मत
सपा प्रत्याशी नरेंद्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 6931 मतों से आगे ।
कांग्रेस प्रत्यशी मनीष मिश्रा को 2407 मत मिले ।
फूलपुर लोकसभा उपचुनाव :
छठे राउंड में
समाजवादी पार्टी – 64974 वोट
बीजेपी – 57092 वोट
निर्दल अतीक़ अहमद- 11351 मत
कांग्रेस मनीष मिश्र- 2916

फूलपुर लोकसभा उपचुनाव :
सातवें राउंड में
समाजवादी पार्टी – 75354 वोट
बीजेपी – 67146 वोट
निर्दल अतीक़ अहमद- 11659 मत,
कांग्रेस, मनीष मिश्र- 3375
सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 8208 वोटों से आगे ।
आठवें राउंड में
समाजवादी पार्टी – 87272 वोट
बीजेपी – 77348 वोट
निर्दल अतीक़ अहमद- 12367 मत,
कांग्रेस, मनीष मिश्र- 3988
सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 9924 वोटों से आगे ।

नवें राउंड में
समाजवादी पार्टी – 99557 वोट
बीजेपी – 87326 वोट
निर्दल अतीक़ अहमद- 13737 मत,
कांग्रेस, मनीष मिश्र- 4443
सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 12231 वोटों से आगे ।
दसवें राउंड में

समाजवादी पार्टी – 111668 वोट

बीजेपी – 97369 वोट

निर्दल अतीक़ अहमद- 14454 मत

कांग्रेस से मनीष मिश्र- 5130

सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 14299 वोटों से आगे ।
ग्यारहवें राउंड में

15713 से सपा से आगे।

बीजेपी की प्रतिष्ठा दाव
फूलपुर में भाजपा ने 2014 में भारी मतों से विजय प्राप्त की थी। 2017 में फूलपुर के सांसद केशव प्रसाद मौर्या के डिप्टी सीएम बनने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। जिसके कारण आयोग ने चुनाव कराए। इस चुनाव में भाजपा ने वाराणसी के पूर्व महापौर कौशलेंद्र पटेल को मैदान में उतारा। जबकि सपा ने भी पटेल चेहरे पर दाव खेला। कांग्रेस ने यहां से ब्राह्मण चेहरे के रूप में मनीष मिश्रा को टिकट दिया। चुनाव और रोचक तब हो गया जब बाहुबली अतीक अहमद ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो