scriptआधा दर्जन बाल श्रमिक मुक्त कराए, बाल कल्याण समिति को सौंपा | Make half a dozen child labor free | Patrika News

आधा दर्जन बाल श्रमिक मुक्त कराए, बाल कल्याण समिति को सौंपा

locationप्रयागराजPublished: Jun 10, 2017 08:27:00 am

Submitted by:

pawan sharma

अलग-अलग कार्रवाई में क्षेत्र से आधा दर्जन बाल श्रमिक मुक्त कराए हैं।

tonk

देवली. पुलिस व मानव तस्करी निरोधक यूनिट इकाई ने क्षेत्र से आधा दर्जन बाल श्रमिक मुक्त कराए हैं।

देवली. पुलिस व मानव तस्करी निरोधक यूनिट इकाई टोंक की अलग-अलग कार्रवाई में शुक्रवार को क्षेत्र से आधा दर्जन बाल श्रमिक मुक्त कराए हैं। इन्हें अब बाल कल्याण समिति में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी रामजीलाल ने बताया कि शहर के रीको एरिया स्थित पूजा मिनरल्स में कार्यरत 3 बाल श्रमिक मुक्त कराए। 
इसके बाद पुलिस ने प्रतिष्ठान के मालिक सौरभ मून्दड़ा व ठेकेदार नागोसदा के खिलाफ बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम के तहत थाने में मामला दर्ज कराया है। इसी प्रकार मानव तस्करी निरोधक यूनिट ने ममता सॢकल स्थित कचौरी की दुकान व मुख्य बाजार में औंकारलाल की साइकिल की दुकान में काम करते दो बाल श्रमिक को मुक्त कराया है। यूनिट ने दुकान मालिकों के खिलाफ देवली थाने में मामला दर्ज कराया है।
बाल कल्याण समिति को सौंपा

बंथली. मानव तस्करी निरोधक यूनिट ने घाड़ थाना क्षेत्र के सरोली मोड़ स्थित होटल पर कार्य कर रहे बाल श्रमिक को मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। टीम प्रभारी रमेश तिवाड़ी ने बताया कि बाल श्रमिक सीतापुरा थाना दूनी निवासी है। उन्होंने बताया कि वह सरोली स्थित होटल मालिक राजूलाल के यहां कार्य कर रहा था।
 उसे बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। होटल मालिक के खिलाफ घाड़ थाने में मामला दर्ज कराया गया है। टीम में कांस्टेबल अब्दुल वहाब, हरिनारायण, कांस्टेबल सुनिता जाट, चाइल्ड लाइन के कमलेश व प्रेमचन्द भी शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो