प्रयागराज के कबाड़ करोबारी ने अतीक अहमद गैंग का सदस्य बताकर मांगी 22 लाख की रंगदारी
प्रयागराजPublished: Oct 18, 2023 11:26:20 am
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रंगदारी मांगने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है अभी हाल ही में करेली थाना क्षेत्र के कबाड़ कारोबारी ने अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य बताकर सिविल लाइन निवासी मोहम्मद आजम से 22 लाख की रंगदारी की मांग की।


आरोपियों के खिलाफ़ करैली थाने में मुकदमा दर्ज।
प्रयागराज : के थार्नहिल रोड थाना सिविल लाइंस निवासी मोहम्मद आजम का करेली थाना क्षेत्र के मनोहर दास की बगिया में प्लाट है जो दो लोगों की पार्टनरशिप में है बताया जा रहा है कि करेली के ही कबाड़ करोबारी लड्डन उर्फ अली असगर ने प्लाट पर कबाड़ रखकर इसे कब्जे में ले लिया है। खाली करने का नाम नहीं ले रहा और प्लाट खाली करने से पहले 22 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा है।