scriptScrap dealer demands extortion money in Prayagraj | प्रयागराज के कबाड़ करोबारी ने अतीक अहमद गैंग का सदस्य बताकर मांगी 22 लाख की रंगदारी | Patrika News

प्रयागराज के कबाड़ करोबारी ने अतीक अहमद गैंग का सदस्य बताकर मांगी 22 लाख की रंगदारी

locationप्रयागराजPublished: Oct 18, 2023 11:26:20 am

Submitted by:

Pravin Kumar

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रंगदारी मांगने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है अभी हाल ही में करेली थाना क्षेत्र के कबाड़ कारोबारी ने अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य बताकर सिविल लाइन निवासी मोहम्मद आजम से 22 लाख की रंगदारी की मांग की।

police_station_karaili.jpg
आरोपियों के खिलाफ़ करैली थाने में मुकदमा दर्ज।
प्रयागराज : के थार्नहिल रोड थाना सिविल लाइंस निवासी मोहम्मद आजम का करेली थाना क्षेत्र के मनोहर दास की बगिया में प्लाट है जो दो लोगों की पार्टनरशिप में है बताया जा रहा है कि करेली के ही कबाड़ करोबारी लड्डन उर्फ अली असगर ने प्लाट पर कबाड़ रखकर इसे कब्जे में ले लिया है। खाली करने का नाम नहीं ले रहा और प्लाट खाली करने से पहले 22 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.