scriptSex racket was running under the guise of NGO, 5 people arrested inclu | Allahabad News: एनजीओ की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट,संचालिका समेत 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी | Patrika News

Allahabad News: एनजीओ की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट,संचालिका समेत 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी

locationप्रयागराजPublished: Jun 10, 2023 07:58:05 am

Submitted by:

Sachin Prajapati

Allahabad News:इलाहाबाद में कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर मुहल्ले में स्थित किराये के एक घर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। संचालिका समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने वहां से नाबालिग को भी छुड़ाया है। देर रात तक पुलिस पूछताछ में जुटी थी।

Allahabad News: एनजीओ की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट,संचालिका समेत 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी
सेक्स रैकेट सांकेतिक फोटो
इलाहाबाद में कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर मुहल्ले में स्थित किराये के एक घर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। संचालिका समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने वहां से नाबालिग को भी छुड़ाया है। देर रात तक पुलिस पूछताछ में जुटी थी। कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर मुहल्ले में एक एनजीओ की आड़ में काफी समय से सेक्स रैकट चलाया जा रहा था। जिसमे संचालिका समेत 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस इस मामले में ब्लैकमेलिंग के एंगल से भी जांच कर रही है।धूमनगंज के एसीपी वरुण कुमार से शुक्रवार की शाम किसी ने शिकायत की थी कि राजापुर में सेक्स रैकेट चल रहा है। वहां एक किशोरी से भी गलत काम कराया जा रहा है। सूचना पर एसीपी ने तुरंत वहां छापा मारा। राजापुर में हनुमान मंदिर के पास किराये के एक कमरे में एनजीओ का बोर्ड लगा था। अंदर बेड लगे थे। पुलिस ने मौके से सेक्स रैकेट की संचालिका और एक दलाल के साथ दो ग्राहकों को भी पकड़ लिया। एक युवती को भी पकड़ा गया। एसीपी ने वहां मौजूद नाबालिग लड़की को उनके चंगुल से छुड़ाया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.