शाइस्ता परवीन की फॉर्च्यूनर कार, अरबों की प्रॉपर्टी, सभी में हिस्सा चाहती है अशरफ की बीवी जैनब फातिमा
इलाहाबादPublished: May 12, 2023 12:45:46 pm
Allahabad News: पहले से ही जैनब फातिमा और शाइस्ता के आपसी रिश्ते ठीक नहीं थे। घर में शाइस्ता की हुकूमत चलती थी। नौकर चाकर से लेकर रिश्तेदारों तक शाइस्ता के आगे कोई नहीं मुंह खोलता था।


बाएं से शाइस्ता परवीन दाएं में जैनब फातिमा
Allahabad News: अतीक-अशरफ अहमद की हत्या के बाद से हर रोज खुलासे हो रहे हैं। साथ ही प्रयागराज की चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। ये खुलासे कोई और नहीं बल्कि अतीक का वकील खान सौलत हनीफ पुलिस कस्टडी में कर रहा है।