माफिया अतीक अहमद की बहन, भांजी एवम भांजा समेत छह लोग फरार, पुलिस की टीमें लगातार दे रही है दबिश ,फिर भी हाथ खाली
प्रयागराजPublished: Jul 30, 2023 09:45:00 am
माफिया अतीक अहमद के भांजे जका ने प्रापर्टी डीलर साबिर हुसैन से 10 लाख की रंगदारी मांगी थी , मामले में प्रापर्टी डीलर ने पूरामुफ्ती थाने में माफिया अतीक अहमद के भांजे जका , बहनोई मोहम्मद अहमद, बहन भांजी एवम अन्य लोगो के खिलाफ़ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया।
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद भले ही अब नहीं रहा लेकिन उनके गुर्गे उनके रिश्तेदारों का अवैध धंधा अभी भी जारी है इसी तरह का एक बड़ा मामला सामने आया है की अतीक अहमद के भांजे जका ने जाफरी कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर से 10 लाख की रंगदारी मांगी। मामले की शिकायत करने में पर जका के साथियों ने प्रापर्टी डीलर का मोबाइल छीन लिया एवम मोबाइल मांगने पर पिटाई कर दी।इसी मामले में प्रापर्टी डीलर ने पूरामुफ्ती थाने में 28 जुलाई को केस दर्ज करवाया। पुलिस ने अवैध वसूली और रंगदारी मांगने के इस आरोप में अतीक अहमद के भांजे जका एवम बहनोई मोहम्मद अहमद एवम बडी बहन शाहीन, एवम भांजी जेबा एवम अन्य कुछ लोगो के खिलाफ़ कुल 7 लोगो के खिलाफ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।