script

आजम खान के खिलाफ जारी हो सकता है गैर जमानती वारंट, इस मामले में बढ़ी मुश्किल

locationप्रयागराजPublished: Nov 27, 2018 03:35:49 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

सोमवार को इस मुकदमे में आजम खां को उपस्थित होना था, मगर उनकी ओर से हाजिरी माफी की अर्जी अधिवक्ता ने पेश की ।

प्रयागराज. राष्ट्रविरोधी बयान मामले में सपा नेता आजम खान के कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर स्पेशल कोर्ट ने नाराजगी जताई है । कोर्ट ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर आजम खान अगली तिथि को सुनवाई पर हाजिर नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट किया जायेगा।
यह भी पढ़ें

बाहुबली राजा भैया ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, लोकसभा चुनाव में होगा नुकसान


स्पेशल कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी ने यह आदेश दिया। मामले पर अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी। आजम खान पर इसके अलावा दो और मामले भी लंबित हैं। सोमवार को इस मुकदमे में आजम खां को उपस्थित होना था, मगर उनकी ओर से हाजिरी माफी की अर्जी अधिवक्ता ने पेश की ।
यह भी पढ़ें

बीजेपी विधायक की चेतावनी, अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिये हाथ में लेंगे संविधान, दुहराया जायेगा 1992


27 जून 2017 का रामपुर सिविल लाइन थाने में पूर्व मंत्री आजम खान पर राष्ट्र विरोधी बयान को लेकर मुकदमा दर्ज किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो