UP weather Update: 4 घंटे में तूफानी बारिश, 23 शहरों में मचाएगी तबाही; IMD की भविष्यवाणी
प्रयागराजPublished: Jul 22, 2023 03:02:08 pm
UP weather Update: यूपी के 23 शहरों में Red Alert है। आंधी के साथ बारिश होगी। भयंकर ओले मिरेंगे। लोगों को अलर्ट किया है। मौसम वैज्ञानिक ने लोगों को घरों से बाहर निकलने को रोका है।


तांडव मचाएगा मानसून,एक साथ कई चक्रवाती सिस्टम एक्टिव ,imd 7 दिन लगातार खतरनाक ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट, रहें सावधान
मॉनसूनी बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत
UP weather Update: मॉनसूनी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। अब गर्मी और उमस से लोगों का हालल बेहाल है। मौसम वैैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने लोगों को अलर्ट किया है। उन्होंने बताया कि 23 शहरों में झमाझम बारिश होगी। किसानों और लोगों को राहत मिलेगी।