तिरंगे पर जलपान करने वालों पर यूपी पुलिस का तगड़ा एक्शन 4 लोग गिरफ्तार, डीएम ने बैठाई जांच
प्रयागराजPublished: Aug 18, 2023 02:14:41 pm
प्रयागराज के होलागढ थाना क्षेत्र में 15 अगस्त के दिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें कुछ लोग तिरंगे पर नाश्ता करते हुए दिखाई दे रहे थे, इस तस्वीर को लेकर प्रयागराज पुलिस ने 4 अभियुक्तों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज उनको गिरफ्तार कर लिया।
प्रयागराज :प्रयागराज जिले के होलागढ़ थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के मौके तिरंगे पर नाश्ता रखकर दावत किए जाने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है।पुलिस ने तिरंगे का अपमान किए जाने के मामले में चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम कुलदीप केसरवानी, तैयब अंसारी, नन्हे कुरैशी और संजय है. इन चारों के खिलाफ है प्रयागराज के होलागढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने ये एक्शन लिया है।