scriptदेश के एतिहासिक छात्रसंघ को बंद करने की तैयारी, अब नहीं होगा चुनाव | Students Union University of Allahabad will be closed | Patrika News

देश के एतिहासिक छात्रसंघ को बंद करने की तैयारी, अब नहीं होगा चुनाव

locationप्रयागराजPublished: May 19, 2019 12:45:21 am

लिंगदोह की सिफारिशों के अनुरूप लागू होगी स्टूडेंट काउंसिल

प्रयागराज |पूरब का आक्सफोर्ड कहे जाने वाले विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक छात्रसंघ भवन एक बार फिर ताला लगाने की तैयारी है । देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने और प्रधानमंत्री देने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को समाप्त करने का फैसला विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया है । प्रशासन विश्वविद्यालय के कैंपस में छात्र परिषद व्यवस्था लागू करने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल किया है । कोर्ट दिए गए सपथ पत्र में प्रशासन ने अपने फैसले को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप बताया है। दरअसल इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के दौरान कई बार भारी हंगामा और हत्या तक हो चुकी है ।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी चितरंजन कुमार ने बताया है कि विश्वविद्यालय में स्टूडेंट काउंसिल की व्यवस्था लागू करने का फैसला विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया है ।जिसकी जानकारी कोर्ट को दी गई है। गौरतलब है कि लिंगदोह की सिफारिश के क्लाज 6.1.2 के अंतर्गत ये कहा गया है कि जहां विश्वविद्यालय परिसर का माहौल अशांत और स्थिर हो कैंपस में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव की संभावना ना हो वहां छात्र परिषद की व्यवस्था की जाए। केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में कई बार बड़े हंगामे हो चुके हैं। बता दें कि इससे पहले 2005 में विश्वविद्यालय का छात्र संघ किया जा चुका है।

चितरंजन कुमार ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को धनबल और बाहुबल से मुक्त कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने लिंगदोह कमेटी की संस्तुति देशभर में लागू की थी। लिंगदोह कमेटी ने छात्र संघ के लिए दो मॉडल की सिफारिश की थी। कमेटी ने जेएनयू और हैदराबाद जैसे छोटे विश्वविद्यालय कैंपस के लिए प्रत्यक्ष मतदान की बात कही है। उन्होंने कहा है कि लिंगदोह द्वारा अशांत माहौल की स्थिति में या बड़े कैंपस के लिए स्पष्ट तौर पर छात्र परिषद का निर्देश दिया गया है। 17 मई 2019 को विश्वविद्यालय ने इसका हलफनामा हाई कोर्ट में दाखिल किया था जिस पर न्यायालय ने गंभीरता पूर्वक विचार किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो