scriptप्रयागराज के थाने में तैनात दरोगा की संदिग्ध मौत, वॉशरूम में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस | Suspicous ki spelling thik karein | Patrika News

प्रयागराज के थाने में तैनात दरोगा की संदिग्ध मौत, वॉशरूम में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

locationप्रयागराजPublished: Jun 25, 2022 02:08:55 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

जिले के नवाबगंज थाने में तैनात अतुल सिंह पुलिस विभाग में दरोगा पद पर कार्यरत थे। वह गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। उनका पूरा परिवार लखनऊ में रहता है। नवाबगंज चौराहे पर लिए किराए के मकान पर वह अकेले रहते थे। वह मकान रिटायर्ड रेल चालक राधेश्याम यादव का है।

प्रयागराज के थाने में तैनात दरोगा की संदिग्ध मौत, बाथरूम में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज के थाने में तैनात दरोगा की संदिग्ध मौत, बाथरूम में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज: जनपद के नवाबगंज थाने में तैनात दरोगा अतुल सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। नवाबगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक थाने के कुछ दूर आवास लेकर किराए पर रहते थे। उनका शव कमरे वॉशरूम में पड़ा मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही थाने की फोर्स समेत एसएसपी प्रयागराज पहुंचे। मामले में गहनता से जांच की जा रही है। दरोगा के मौत का कारण को पता लगाने के लिए जांच-पड़ताल के साथ ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
घर के अंदर वॉशरूम में मिली लाश

जिले के नवाबगंज थाने में तैनात अतुल सिंह पुलिस विभाग में दरोगा पद पर कार्यरत थे। वह गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। उनका पूरा परिवार लखनऊ में रहता है। नवाबगंज चौराहे पर लिए किराए के मकान पर वह अकेले रहते थे। वह मकान रिटायर्ड रेल चालक राधेश्याम यादव का है।
सुबह हुई मौत की जानकारी

शनिवार की हर रोज की तरह सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी थाने पहुंचे। थाने में ही तैनात पुलिस कर्मचारियों ने सुबह जब फोन किया तो फ़ोन नहीं उठा। इसके बाद कई बार कॉल करने पर भी कॉल रिसीव नहीं किया गया। इसके बाद जब थानेदार समेत पुलिसकर्मियों ने आवास पर पहुंचे तो उनकी लाश वॉशरूम पड़ी मिली। पुलिस ने घटना की उच्च अधिकारियों को दी। अधिकारियों के पहुंचने के बाद बॉडी को कस्टडी में लेकर जांच पड़ताल में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें

ब्रांडनेम कॉपीराइट करने वाले आरोपी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, याचिका खारिज

मामले की जांच प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार पांडेय समेत एसपी गंगापार जांच में जुटे हैं। मौत के पीछे का रहस्य क्या और किस कारण से मौत हुई इसके बारे में जांच जारी हैं। मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक के संदिग्ध मौत के मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। मौत की सच्चाई का जल्द खुलासा होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो