scripttate rank released for d.el.Ed admission change counsling process | डीएलएड प्रवेश के लिए स्टेट रैंक जारी, काउंसलिंग प्रक्रिया में बड़े बदलाव के साथ कालेज होंगे आवंटित | Patrika News

डीएलएड प्रवेश के लिए स्टेट रैंक जारी, काउंसलिंग प्रक्रिया में बड़े बदलाव के साथ कालेज होंगे आवंटित

locationप्रयागराजPublished: Sep 13, 2023 09:45:32 am

Submitted by:

Pravin Kumar

डीएलएड प्रशिक्षण कोर्स में आवेदन के लिए स्टेट रैंक जारी काउंसलिंग प्रक्रिया में जानिए क्या बदलाव किए गए हैं। कब से शुरू हो रहा कालेज आवंटन एवं प्रशिक्षण..

counsling.jpg
प्रयागराज: डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण 2023 में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 36 हजार 572 अभ्यर्थियों की स्टेट रैंक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर मंगलवार को अपलोड कर दी गई है। वर्ग वार व व श्रेणी वार मेरिट के अनुसार पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग और कॉलेज आवंटन 15 सितंबर से शुरू होगा। पहले चरण की काउंसलिंग 6 अक्टूबर तक अपलोड की जाएगी दूसरे चरण की काउंसलिंग 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होगी और 20 नवंबर तक प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना दी जाएगी। प्रशिक्षण 21 नवंबर से शुरू होगा परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने बीएड की तरह डीएलएड प्रवेश की काउंसलिंग बदलाव किया है। अभ्यर्थियों को 15 सितंबर से शुरू हो रही काउंसलिंग में पहले 5 हजार रूपए जमा करना होगा। विकल्प भरने के लिए बाद में कॉलेज आवंटन होने पर हजार रुपए शुल्क देना होगा। एक बार आवंटन होने के बाद अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड न करने पर 5 हजार रूपए काउंसलिंग के दौरान जमा की गई शुल्क वापसी नहीं होगी पिछले साल तक प्रशिक्षण शुल्क कॉलेज में 10 हजार तक जमा करना होता था इसके चलते तमाम व्यक्ति कालेज आवंटन तो कर लेते थे लेकिन प्रवेश नहीं लेते थे जिसके कारण सीट खाली रह जाती थी जिसके चलते यह बदलाव किए गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.