हरियाली तीज पर स्कूल खोलना भूलीं शिक्षिकाएं, छात्र करते रहे इंतजार
प्रयागराजPublished: Aug 19, 2023 06:50:41 pm
शनिवार को हरियाली तीज मनाने में जुटी शिक्षिकाएं करछना के प्राथमिक विद्यालय पिपरांव को खोलना ही भूल गईं। सुबह दस बजे से विद्यार्थी उनका इंतजार करते रहे। जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उन्होंने प्रधानाचार्य को फोन किया। जिसपर बताया गया कि हरियाली तीज के कारण छुट्टी है। इसपर लोगों ने पूरे मामले का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद बीईओ अनिल त्रिपाठी की फटकार पर शिक्षिकाओं ने दोपहर बारह बजे स्कूल खोला। हालांकि तब तक सभी बच्चे जा चुके थे।
प्रयागराज के करछना के प्राथमिक विद्यालय पिपरांव में शनिवार को बिना शासनादेश के ही हरियाली तीज की छुट्टी घोषित कर दी गई। इस दौरान सुबह से ही विद्यार्थी गेट के बाहर शिक्षिकाओं का इंतजार करते रहे। सुबह दस बजे तक जब कोई नहीं पहुंचा तो अभिभावक अजय सिंह, राजकुमार शर्मा आदि ने प्रधानाचार्य अंजुम फिरदौसिया और शिक्षिका वर्षा पाल को फोन किया। जिसपर उन्होंने बताया कि अवकाश के कारण वह आज स्कूल नहीं आएंगी। जब ग्रामीणों ने बताया कि शासनादेश में कहीं छुट्टी नहीं है। आसपास के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल खोले गए हैं तो उन्होंने फोन काट दिया।