आनन-फानन युवती का किया अंतिम संस्कार, करंट से मौत बताया था कारण, अब 20 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव
प्रयागराजPublished: Jul 25, 2023 04:00:56 pm
चार जुलाई को हुईं थी युवती की मौत पिता ने जिलाधिकारी से मिलकर कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवम बिजली विभाग के अफसरों पर जबरजस्ती बिना पोस्टमार्टम करवाए अन्तिम संस्कार करवाने का आरोप लगाया
प्रयागराज के कौड़िहार क्षेत्र से एक ऐसा वाक्या सामने आया कि 20 दिन पहले होलागढ़ विकासखंड के सुल्तानपुर अकबर पंडित का पूरा गांव निवासी मोतीलाल सरोज की 10 वर्षीय बेटी पुष्पा करंट की चपेट में आ गई थी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। उसके बाद पुष्पा के शव को नवाबगंज थाना क्षेत्र के कुरेसर घाट पर दफनाया गया था। डीएम के आदेश पर सोमवार को शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।