scriptThe last rites of the girl were done in a hurry, death was said to be | आनन-फानन युवती का किया अंतिम संस्कार, करंट से मौत बताया था कारण, अब 20 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव | Patrika News

आनन-फानन युवती का किया अंतिम संस्कार, करंट से मौत बताया था कारण, अब 20 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव

locationप्रयागराजPublished: Jul 25, 2023 04:00:56 pm

Submitted by:

Pravin Kumar

चार जुलाई को हुईं थी युवती की मौत पिता ने जिलाधिकारी से मिलकर कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवम बिजली विभाग के अफसरों पर जबरजस्ती बिना पोस्टमार्टम करवाए अन्तिम संस्कार करवाने का आरोप लगाया

 

kabra_image.jpg
प्रयागराज के कौड़िहार क्षेत्र से एक ऐसा वाक्या सामने आया कि 20 दिन पहले होलागढ़ विकासखंड के सुल्तानपुर अकबर पंडित का पूरा गांव निवासी मोतीलाल सरोज की 10 वर्षीय बेटी पुष्पा करंट की चपेट में आ गई थी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। उसके बाद पुष्पा के शव को नवाबगंज थाना क्षेत्र के कुरेसर घाट पर दफनाया गया था। डीएम के आदेश पर सोमवार को शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.