Allahabad News: जिस मां ने पालपोश कर किया था बड़ा,कलयुगी बेटे ने उसी मां की गला दबा करदी हत्या,पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
प्रयागराजPublished: Jun 10, 2023 09:51:25 am
Allahabad News:प्रयागराज के लालगोपालगंज इलाके में कलयुगी बेटे ने जमीन बंटवारे के लिए अपनी मां की ही हत्या कर दी। पहले बेरहमी से पिटाई की। इस पर भी संतोष नहीं हुआ तो गला दबाकर हत्या कर दी। पिता की तहरीर पर बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फरार चल रहा है।


सांकेतिक फोटो
प्रयागराज के लालगोपालगंज के कठौआपुल स्थित एक ईंट भट्ठे पर शुक्रवार को नशेड़ी बेटे ने बेरहमी से पिटाई के बाद अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। इनका परिवार ईंट भट्ठे पर ही मजदूरी करता है। जमीन के बंटवारे को लेकर आरोपी कई दिनों से मां से विवाद कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी फरार बताया जा रहा है।