जेल में बंद छात्र नेता अजय सम्राट से मिलने पहुंचे सपा के प्रतिनिधिमंडल को गिरफ्तार किया गया, जेल के बाहर जमकर हंगामा हुआ
प्रयागराजPublished: Jul 27, 2023 02:52:42 pm
Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई फीस की वापसी और छात्रसंघ की बहाली की मांग को लेकर 1090 दिनों से चल रहे क्रमिक अनशन स्थल से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता अजय सम्राट को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छात्रनेता पर बिना अनुमति के कैंपस में धरना प्रदर्शन, महिलाओं से छेड़छाड़ बत्तमीजी आदि करने सहित तमाम आरोप हैं
जेल में बंद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता अजय सम्राट से मिलने के लिए पहुंचे सपा के प्रतिनिधि मंडल को पुलिस और प्रशासन ने जेल के गेट पर रोक दिया और उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन और सपा के नेताओं में जमकर नोकझोंक हुई। आक्रोशित सपा नेता जेल के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। इन्हें गेट से हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। माहौल को बिगड़ते देख कई थानों की पुलिस और पीएसी फोर्स मंगा ली गई। सपा के नेता छात्रनेता से मिलने की मांग पर अड़े रहे,सपा के प्रतिनिधिमंडल को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भेज दिया गया।