ट्वीट से दी जानकारी, बैठे धरने पर राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि किसी हैकर ने हमारे अकाउंट को हैक कर एक महीने पहले के हमारे ट्वीट डिलीट कर दिए हैं। यह संदेश पढ़ने के बाद उनके समर्थकों ने कमेंट लिखना शुरू कर दिया। उनके समर्थकों द्वारा उनका सपोर्ट में लगातार कमेंट किया है। कमेंट में यह भी कहा गया है आप के संघर्ष को सलाम करते हैं। यह संघर्ष हिंदुत्व के इतिहास में लिखा जाएगा। ट्वीट के पश्चात ही कुंडा के शेखपुर आशिक में मोहर्रम का गेट लगाए जाने के विरोध में पूर्व कैबिनेट मंत्री के पिता राजा उदय प्रताप सिंह तहसील परिसर में पुराने एसडीएम कोर्ट व सीओ कार्यालय के सामने अपने समर्थकों के साथ सुबह 11:00 बजे धरने पर बैठ गए। इसके बाद से मामला बढ़ गया है।
ट्वीट पर हिंदू पक्ष में रखते हैं बात कुंडा विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह हिन्दू के समर्थन में लगातार ट्वीट करते हैं। इसी क्रम वह शेखपुर गांव में सड़क पर मुहर्रम का गेट बनाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था। लोगों से अपील की थी कि वे इस मामले की मुख्यमंत्री से शिकायत करें। तत्काल गेट को हटवाया जाए। इसके बाद से ही उनका ट्वीटर हैंडल हैक किया गया और एक माह पुराना ट्वीट डिलीट भी किया गया।