UP Weather: यूपी के इस जगहों के लिए आंधी-तूफान का अलर्ट, होगी तेज बारिश लोगों को घरों में रहने की सलाह
प्रयागराजPublished: Jun 02, 2023 03:23:37 pm
UP Weather: भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवा के मूसलाधार बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। तापमान की बात करें तो सामान्य से 2 से 4 डिग्री तक कम होनी की संभावना है।


UP Weather
UP Weather: प्री-मानसून का दौर लगभग समाप्त हो गया है। और आज मानसून सीजन का दूसरा दिन है। ऐसे में आज उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में धूलभरी आंधी बारिश और ओले गिरने को लेकर चेतावनी जारी की है। प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश देखने को मिल रही है। बारिश और ठंडी हवाओं ने प्रदेश का मौसम सुहावना कर दिया है। तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री तक कम हो गया है। लगातार बारिश और ओलावृष्टि से यूपी के लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत दी है। IMD ने 2 जून यानी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।