Today Weather Update: प्रयागराज फतेहपुर प्रतापगढ कौशांबी के जिलों का मौसम दिनभर कैसा रहेगा जानिए,अलर्ट जारी..
प्रयागराजPublished: Aug 26, 2023 06:25:45 am
प्रयागराज के आसपास के जिलों में दो दिनो से बारिश ना होने से लोग धूप की वजह से गर्मी और उमस से परेशान हैं दो दिन पूर्व मूसलधार बारिश से लोगो को कुछ राहत मिली है लेकिन दो दिनो से सुबह से चिलचिली धूप उमस से लोग परेशान हैं प्रयागराज से सटे आसपास के जिलों में तो काफी दिनों से धूप और उमस ने तो लोगो के जीवन को प्रभावित कर रखा है|
Prayagraj Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने आज सुबह से ही प्रदेश के कुछ जिलों में तो सुबह से ही बारिश होने की जानकारी दी जा रही है। आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। प्रदेश के कुछ जगहों में दोपहर बाद मौसम सुहाना के साथ बारिश होने की संभावना है। यह क्रम शाम से लेकर देर तक बना रह सकता है की कहीं हल्की-फुल्की तो कहीं ज्यादा बारिश होने की संभावना है।