scriptToday Weather Update: Know how the weather will be throughout the day | Today Weather Update: प्रयागराज फतेहपुर प्रतापगढ कौशांबी के जिलों का मौसम दिनभर कैसा रहेगा जानिए,अलर्ट जारी.. | Patrika News

Today Weather Update: प्रयागराज फतेहपुर प्रतापगढ कौशांबी के जिलों का मौसम दिनभर कैसा रहेगा जानिए,अलर्ट जारी..

locationप्रयागराजPublished: Aug 26, 2023 06:25:45 am

Submitted by:

Pravin Kumar

प्रयागराज के आसपास के जिलों में दो दिनो से बारिश ना होने से लोग धूप की वजह से गर्मी और उमस से परेशान हैं दो दिन पूर्व मूसलधार बारिश से लोगो को कुछ राहत मिली है लेकिन दो दिनो से सुबह से चिलचिली धूप उमस से लोग परेशान हैं प्रयागराज से सटे आसपास के जिलों में तो काफी दिनों से धूप और उमस ने तो लोगो के जीवन को प्रभावित कर रखा है|

today_prayagraj_weather_update.jpg
Prayagraj Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने आज सुबह से ही प्रदेश के कुछ जिलों में तो सुबह से ही बारिश होने की जानकारी दी जा रही है। आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। प्रदेश के कुछ जगहों में दोपहर बाद मौसम सुहाना के साथ बारिश होने की संभावना है। यह क्रम शाम से लेकर देर तक बना रह सकता है की कहीं हल्की-फुल्की तो कहीं ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.