scriptTwo arrested for participating in procession for release of Atiq sons | अतीक के बेटों की रिहाई के जुलूस में शामिल दो गिरफ्तार, खंडहर में छिपा रहे थे बम | Patrika News

अतीक के बेटों की रिहाई के जुलूस में शामिल दो गिरफ्तार, खंडहर में छिपा रहे थे बम

locationप्रयागराजPublished: Oct 17, 2023 02:41:08 pm

Submitted by:

Prateek Pandey

माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे एहजम व अबान के बाल गृह से निकलने के बाद हुए जूलूस में शामिल अनीश अख्तर उर्फ कबाड़ी और उसके बेटे मो. रहमान को गिरफ्तार किया गया है।

Two arrested for participating in procession for release of Atiq sons
इन दोनों की गिरफ़्तारी के समय इनके पास सात बम मौजूद थे। इन्हें सात बम के साथ गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी खुल्दाबाद पुलिस ने चकिया में माफिया के खंडहर हो चुके कार्यालय के पास से हुई।
खुल्दाबाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को चकिया स्थित माफिया के खंडहर हो चुके कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि ये दोनों खंडहर में बम छिपाने के लिए गए थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी करके इनपर धावा बोल दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.