अतीक के बेटों की रिहाई के जुलूस में शामिल दो गिरफ्तार, खंडहर में छिपा रहे थे बम
प्रयागराजPublished: Oct 17, 2023 02:41:08 pm
माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे एहजम व अबान के बाल गृह से निकलने के बाद हुए जूलूस में शामिल अनीश अख्तर उर्फ कबाड़ी और उसके बेटे मो. रहमान को गिरफ्तार किया गया है।
इन दोनों की गिरफ़्तारी के समय इनके पास सात बम मौजूद थे। इन्हें सात बम के साथ गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी खुल्दाबाद पुलिस ने चकिया में माफिया के खंडहर हो चुके कार्यालय के पास से हुई।
खुल्दाबाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को चकिया स्थित माफिया के खंडहर हो चुके कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि ये दोनों खंडहर में बम छिपाने के लिए गए थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी करके इनपर धावा बोल दिया।