इसके साथ ही बलिया से गाड़ी संख्या 01026 तीन अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार की दोपहर 3.15 बजे चलकर रात 9.35-9.55 बजे प्रयागराज जंक्शन एवं उसके बाद चित्रकूट, महोबा, खजुराहो, टीकमगढ़, ललितपुर के रास्ते अगले दिन रात 3.35 बजे लोकमान्य तिलक पहुंच जाएगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 01025 लोकमान्य तिलक से शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार की दोपहर 2.15 बजे चलकर अगले दिन शाम 6.50-7.15 बजे प्रयागराज एवं रात 1.45 बजे बलिया पहुंच जाएगी। इसी तरह गोरखपुर से गाड़ी संख्या 01028 का संचालन चार अप्रैल से दो जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार की दोपहर 2.25 बजे होगा, जो रात 9.35-9.55 बजे प्रयागराज एवं अगले दिन रात 3.35 बजे लोकमान्य तिलक पहुंच जाएगी। लोकमान्य तिलक से गाड़ी संख्या 01027 का संचालन दो अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को होगा। 22 कोच की इन दोनों ही ट्रेन में स्लीपर के 11, एसी थ्री के चार, एसी टू का एक, सामान्य श्रेणी के चार एवं एसएलआर श्रेणी के दो कोच रहेंगे।