उमेश पाल अपहरण केस में आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाया है। पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत 10 लोगों पर कोर्ट ने फैसला दिया है।
अतीक और अशरफ को जेल से लेकर जब पुलिस की टीम कोर्ट आई तो किसी फिल्म का सा सीन अदालत परिसर के चारों ओर देखा गया। अतीक और अशरफ को भारी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया।
अतीक को लेकर आई वैन के आगे और पीछे पुलिस की कई गाड़ियां सायरन बजाते हुए चल रही थी। पुलिस ने सुरक्षा का खास ध्यान रखा। सैकड़ों मीडियाकर्मियों की भीड़ इस दौरान छतों और दीवारों से ये सब देख रही थी।
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर पुलिस प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट में दाखिल हुई तो पुलिसकर्मियों ने रस्सियों से एक घेरा बनाया हुआ था। इस घेरे के बीच से ही दोनों को कोर्ट से अंदर ले जाया गया।
उमेश पाल ने 5 जुलाई 2007 को अतीक और उसके भाई अशरफ के खिलाफ अपहरण का केस किया था। उमेश ने आरोप लगाया था कि फरवरी, 2006 में उसको किडनैप कर मारपीट की गई थी। इसी साल 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी।
Rizwan Pundeer