scriptumesh pal murder case atiq ahmed fell unconscious in the court on hear | Atiq Ahmad: उम्रकैद की सजा सुनते ही कोर्ट में बेहोश होकर गिरा अतीक, रोते हुए बोला- सजा बहुत ज्यादा है साहब | Patrika News

Atiq Ahmad: उम्रकैद की सजा सुनते ही कोर्ट में बेहोश होकर गिरा अतीक, रोते हुए बोला- सजा बहुत ज्यादा है साहब

locationइलाहाबादPublished: Mar 28, 2023 04:24:09 pm

Submitted by:

Krishna Pandey

Atiq Ahmed: जज ने जैसे ही फैसला सुनाया, फैसला सुनते ही अतीक अहमद कोर्ट में बेहोश होकर गिर पड़ा। अतीक के मुंह पर पानी के छीटें मारे गए। रोते हुए जज से बोला-'सजा बहुत ज्यादा है साहब'

atiq_main.jpg
Atiq Ahmad: 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने अपहरण के इस मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.