script

आज प्रयागराज पहुंचेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अनुप्रिया पटेल, इन कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

locationप्रयागराजPublished: Aug 13, 2022 10:38:31 am

Submitted by:

Sumit Yadav

स्मृति ईरानी अमर शहीद आजाद की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण करेंगी। इसके बाद दोपहर 12.45 बजे वे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी। अमर क्रांतिकारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगी। दोपहर 1.30 बजे अमेठी के लिए प्रस्थान करेंगी। तय समयानुसार वह प्रयागराज में रहेंगी।

आज प्रयागराज पहुंचेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अनुप्रिया पटेल, इन कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

आज प्रयागराज पहुंचेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अनुप्रिया पटेल, इन कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

प्रयागराज: प्रयागराज में आज दो केंद्रीय मंत्री का आगमन होगा। महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक मामले की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोपहर 12 के बाद में आएंगी। वहीं केंद्रीय राज्‍यमंत्री अनुप्रिया पटेल आज रात प्रयागराज आएंगी। यह दोनों मंत्री अलग-अलग कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
यह भी पढ़ें

पीजीएटी का रिजल्ट 16 से 20 अगस्त तक किया जाएगा जारी

दोपहर में पहुंचेंगी समृति ईरानी

तय कार्यक्रम के अनुसार 12 बजे के बाद प्रयागराज पहुंचेंगी। इसके बाद सबसे स्मृति ईरानी अमर शहीद आजाद की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण करेंगी। इसके बाद दोपहर 12.45 बजे वे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी। अमर क्रांतिकारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगी। दोपहर 1.30 बजे अमेठी के लिए प्रस्थान करेंगी। तय समयानुसार वह प्रयागराज में रहेंगी।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट में नौ अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति, प्रयागराज जिला जज का नाम शामिल

आज रात में आएंगी अनुप्रिया

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल शनिवार की रात में प्रयागराज आएंगी। वे सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी। फिर रविवार की सुबह वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगी। अपना दल के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की तैयारी की है। सर्किट हाउस में वह सभी से मुलाकात करेंगी।
यह भी पढ़ें

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में एक और बड़ा खुलासा, आनंद गिरि के खिलाफ नहीं लिखाया गया था केस

मुख्य आराेपी बनाए गए स्वामी आनंद गिरि के खिलाफ जिस अमर गिरि व पवन महाराज के हस्ताक्षर से जो एफआईआर दर्ज कराई गई है। दोनों उससे मुकर गए हैं। दोनों ने हाईकोर्ट में हलफानामा दाखिल करके बताया है कि आनंद गिरि के खिलाफ उन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है।

ट्रेंडिंग वीडियो