scriptगंगा किनारे शव दफन पर फजीहत के बाद प्रयागराज डीएम का तबादला | UP 8 IAS officers transferred including Prayagraj DM | Patrika News

गंगा किनारे शव दफन पर फजीहत के बाद प्रयागराज डीएम का तबादला

locationप्रयागराजPublished: Jun 05, 2021 06:17:39 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

UP 8 IAS officers transferred including Prayagraj DM. भाजपा में लगातार बैठकों के बीच उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल होना शुरू हो गए हैं।

UP IAS transfer

UP IAS transfer

लखनऊ. UP IAS Transfer. भाजपा में लगातार बैठकों के बीच उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल होना शुरू हो गए हैं। अब तीन जिलाधिकारियों समेत आठ आईएएस अधिकारियों का तबादला (IAS officer transfer) कर दिया गया है। प्रयागराज (Pragayraj DM), बहराइच और कौशांबी को नया डीएम मिला है। प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र (Bhanu Chandra) को उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (यूपीआरआरडीए) (UPRRDA) का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। वहीं अभी तक जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक रहे संजय कुमार खत्री (Sanjay Kumar Khatri) अब डीएम प्रयागराज होंगे। प्रयागराज डीएम के तबादले को कोरोना काल में वहां से संगम किनारे पटी लाशों के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे देश ही नहीं विदेश में भी काफी फजीहत हुई थी।
ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने देर रात कई आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर

इनका भी ट्रांसफर-

इसके अतिरिक्त अब यूपीआरआरडीए के सीईओ सुजीत कुमार (Sujeet Kumar) को डीएम कौशांबी बनाया गया है। कौशांबी के डीएम (Kaushambi DM) रहे अमित कुमार सिंह (Amit Kumar Singh) विशेष सचिव नगर विकास के साथ जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक का काम संभालेंगे। डीएम बहराइच का पद विशेष सचिव संस्कृति दिनेश चंद्र (Dinesh Chandra) को सौंपा गया है। बहराइच के डीएम रहे शंभू कुमार (Shambhu Kumar) अब विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अतिरिक्त लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार (Prabhas Kumar) इसी पद पर प्रतापगढ़ भेजे गए हैं। तो प्रतापगढ़ के सीडीओ अश्विनी कुमार पांडेय (Ashwin Kumar Pandey) अब लखनऊ में यह जिम्मेदारी देखेंगे। इससे पहले गुरुवार देर रात 18 आइएएस अफसरों के तबादले हुए थे। शासन स्तर पर भी प्रशासनिक फेरबदल हुआ है जिनमें लगभग आधा दर्जन विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव बदले गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो