scriptयूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम: टॅाप टेन में बेटियों की बल्ले-बल्ले लड़कों को पछाड़ कर मारी बाजी | up board result 2019 class 10 toppers name and list | Patrika News

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम: टॅाप टेन में बेटियों की बल्ले-बल्ले लड़कों को पछाड़ कर मारी बाजी

locationप्रयागराजPublished: Apr 27, 2019 02:48:05 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

यूपी में पहला स्थान गौतम रघुवंशी को मिला है उन्होने 97.17 फीसदी अंक पाकर यूपी में पहला स्थान हासिल किया

up news

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम: टॅाप टेन में बेटियों की बल्ले-बल्ले लड़कों को पछाड़ कर मारी बाजी

इलाहाबाद. यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम शनिवार को जारी हो गया। हाईस्कूल के टॅाप टेन में कुल 21 छात्रों ने जगह बनाई, इनमें से कई छात्रों के अंक समान होने के कारण उनका स्थान भी समान रहा। एक ही स्थान पर दो या तीन-तीन दिन छात्रों ने टॅाप टेन की सूची में जगह बनाई। इस पर नजर डालें तो
यूपी में पहला स्थान गौतम रघुवंशी को मिला है उन्होने 97.17 फीसदी अंक पाकर यूपी में पहला स्थान हासिल किया। उन्हे 600 में से 583 अंक मिले वहीं यूपी में दूसरे स्थान पर शिवम को सफलता मिली उन्होने 600 अंकों में से 582 अंक हासिल किया। शिवम को 97 फीसदी अंक मिले शिवम श्री साईं इंटर कॉलेज बराबंकी के छात्र हैं। तीसरे स्थान पर तनुजा विश्वकर्मा को सफलता मिली उन्हे 96.83 फीसदी अंको के साथ 581 अंक हासिल किए। तनुजा महारानी लक्ष्मीबाई इंटरमीडिएट कालेज की छात्रा हैं। 600 अंकों में 577 अंक पाकर अपूर्वा वैश्य ने चौथा स्थान हासिल किया। अपूर्वा एस बालिका विद्यालय बांदा की छात्रा हैं। वहीं 96.83 फीसदी अंको के साथ 600 में से 577 अंक मिले हैं। सुभांगी को भी चौथा स्थान मिला है।
सुभांगी महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कालेज बाराबंकी की छात्रा हैं। पांचवां स्थान संयुक्त रूप से शिखा सिंह और निखिल चौरसिया का है दोनों ने 600 में 572 अंक हासिल किये हैं। शिखा पतिराजा महिपाल आईसीजी पुर उन्नाव की छात्रा हैं। निखिल चौरसिया गवर्नमेंट हाईस्कूल इमिलिया करनपुर श्रावस्ती के छात्र हैं। छठा स्थान संयुक्त रूप से हर्षिता सिंह और इशा यादव को मिला है है। दोनों ने 600 में से 570 अंक हासिल किया है। हर्षिता और इशा दोनों एसकेआईसी छाछपार मखमेलपुर मऊ जिले की छात्रा हैं। सातवें स्थान गोपाल मौर्या ने हासिल किया उन्हे 600 में से 569 अंक मिले। गोपाल पार्वती इंटर काले सोनौरा संत कबीर नगर के छात्र है। अनुराग सिंह, श्रद्दा सचना और गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से आठवां स्थान हासिल किया है, तीनों को 600 में से 568 अंक मिले हैं। प्रियांशू गुप्ता, दिव्यानी सिंह और मोहम्मद जनाब को 600 में से 567 अंक मिले हैं। इन तीनों को नौवां स्थान मिला है। वहीं सुनिधी, हर्ष खत्री, अक्षय कुमार प्रज्ञा देवी और साक्षी जायसवाल ने 600 में से 566 अंक पाकर संयुक्त रूप से दसवां स्थान हासिल किया। इस तरह से यूपी में टाप टेन में कुल 21 छात्रों ने जगह बनाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो