GROUND REPORT: सांड बना काल और मुआवजा घोषणा बनकर रह गई
प्रयागराजPublished: Aug 17, 2023 08:39:38 pm
UP News: सांड ने एक बुजुर्ग को रौंदा। परिवार मुआवजे के लिए भटकता रहा। पढ़िए पूरी ग्राउंड रिपोर्ट...


बुजुर्ग के परिवार के लोग जो मुआवजे के लिए भटक रहे हैं।
विधानसभा सत्र के दौरान अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा "लायन सफारी नहीं संभाल पा रहे, एनिमल सफारी नहीं संभाल पा रहे कम से कम सांड सफारी बनाके सांड को तो संभालो…।" जिसका जवाब देता हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा 'हम लोगों ने सांड के हमले को आपदा की श्रेणी में शामिल किया है। ऐसा करने वाला यूपी पहला प्रदेश है। हम किसानों को सुरक्षा भी देंगे, लेकिन साथ-साथ वन्य जीवों को भी सुरक्षित जगहों पर ले जाएंगे।"