scriptयूपी में अनुदेशकों को तगड़ा झटका, केवल एक सत्र का मिलेगा 17 हजार रुपए मानदेय | up education instructors high court decision of 17000 honorarium | Patrika News

यूपी में अनुदेशकों को तगड़ा झटका, केवल एक सत्र का मिलेगा 17 हजार रुपए मानदेय

locationप्रयागराजPublished: Dec 03, 2022 07:20:26 am

Submitted by:

Gopal Shukla

उत्तर प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अनुदेशकों को बड़ा झटका लगा है। अनुदेशको को अब केवल 2017-18 के लिए 17 हजार का मानदेय मिलेगा।

high_court_1.jpg

इलाहाबाद उच्च न्यायालय से अनुदेशकों को मायूसी हाथ लगी है। हाईकोर्ट ने एकलपीठ के फैसले को खारिज करते हुए फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि सिर्फ 2017-18 के लिए ही अनुदेशकों को 17 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार की विशेष अपील कोर्ट ने फैसला सुनाया। मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और जे जे मुनीर की बेंच ने निर्णय लिया। कोर्ट में एकलपीठ के फैसले को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने जिसे खारिज कर दिया। एकलपीठ के फैसले में दूसरे प्रदेशों की तरह ब्याज सहित 17 हजार रुपए दिए जाने का आदेश दिया गया था। सत्र 2017-18 से हर महीने 17 हजार रुपए मानदेय 9 प्रतिशत ब्याज के साथ देने का आदेश पारित किया था।

यूपी सरकार ने नहीं किया लागू
केंद्र सरकार ने 2017 में अनुदेशकों का मानदेय 17 हजार रुपए कर दिया था। इसे प्रदेश सरकार ने लागू नहीं किया। यूपी में लगभग 27 हजार अनुदेशक हैं। इस मामले को लेकर अनुदेशक सक्षम न्यायाय के समक्ष गए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो