scriptUP News Women Operate 25 Precent Retail liquor business from April 1 | UP News: शराब कारोबार में बढ़ा महिलाओं का दबदबा, हर चौथी शराब की दुकान की मालकिन होगी महिला | Patrika News

UP News: शराब कारोबार में बढ़ा महिलाओं का दबदबा, हर चौथी शराब की दुकान की मालकिन होगी महिला

locationइलाहाबादPublished: Mar 25, 2023 12:09:27 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

UP News: उत्तर प्रदेश में 2018 में शराब नीतियों में किए गए बदलाव के बाद रिटेल कारोबार में महिलाओं ने तेजी से अपनी जगह बनाई है।

Liquor Business
तस्वीर को सिर्फ प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है
उत्तर प्रदेश में शराब के रिटेल यानी खुदरा कारोबार में महिलाओं की भागीदारी 25 फीसदी होने जा रही है। आने वाले महीने यानी 1 अप्रैल से प्रदेश में शराब के रिटेल कारोबार का 25 फीसदी कंट्रोल महिलाओं का होगा। यानी हर चौथी दुकान की मालिक महिला होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.