UP News: शराब कारोबार में बढ़ा महिलाओं का दबदबा, हर चौथी शराब की दुकान की मालकिन होगी महिला
इलाहाबादPublished: Mar 25, 2023 12:09:27 pm
UP News: उत्तर प्रदेश में 2018 में शराब नीतियों में किए गए बदलाव के बाद रिटेल कारोबार में महिलाओं ने तेजी से अपनी जगह बनाई है।


तस्वीर को सिर्फ प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है
उत्तर प्रदेश में शराब के रिटेल यानी खुदरा कारोबार में महिलाओं की भागीदारी 25 फीसदी होने जा रही है। आने वाले महीने यानी 1 अप्रैल से प्रदेश में शराब के रिटेल कारोबार का 25 फीसदी कंट्रोल महिलाओं का होगा। यानी हर चौथी दुकान की मालिक महिला होगी।