इन अभ्यर्थियों की पक्की होगी नौकरी, यूपी पुलिस भर्ती का जानें ताजा अपडेट
प्रयागराजPublished: Nov 04, 2023 08:01:11 pm
UP Police Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पदों पर 603 अभ्यर्थियों की नौकरी पक्की होने का रास्ता साफ हो गया है। इसके अलावा नई भर्तियां भी होनी हैं। आइए विस्तार से जानते हैं...


UP Police Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अपना कॅरिअर तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। साल 2018 में की गई पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर नया आदेश आया है। इसके तहत साल 2018 से तैनाती का इंतजार कर रहे 603 युवाओं की जल्द ही नौकरी लगने वाली है। सरकार को इसकी पूरी प्रक्रिया 6 सप्ताह में पूरी करनी है। जबकि दूसरी ओर यूपी पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया के नोटिफिकेशन के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। इसके लिए एजेंसी का चयन होने के बाद विस्तृत कार्यक्रम जारी होगा। हालांकि नवंबर महीने की दो तारीखें पुलिस भर्ती को लेकर अहम मानी जा रही हैं। इनमें एसआई भर्ती के लिए 7 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। यह प्रक्रिया पूरी होते ही चयनित अभ्यर्थियों को सब इंस्पेक्टर बनने का मौका मिलेगा। दूसरी ओर, 10 नवंबर को सहायक निरीक्षक के पदों के लिए टाइपिंग परीक्षा होनी है।