UP Weather: वाह! कल से बारिश, 31 मई तक चलेगी यूपी में जम कर आंधी और बारिश
इलाहाबादPublished: May 26, 2023 10:02:17 pm
UP Weather: यूपी में कल से ही मौसम बदलने वाला है। भारी आंधी के साथ तेज बारिश की भविष्यवाणी हो चुकी है।
UP Weather: यूपी में कल से ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम वैज्ञानिक ने ये दावा किया है कि कल शाम से ही यूपी के लगभग सभी जिलों में मौसम बदल जाएगा। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले तीन दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। बीते बुधवार की बात करें तो लखनऊ, कानपुर समेत 26 जिले ऐसे थे जहां मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई।