scriptUP Weather Report: The weather of Prayagraj has changed like its name, | UP Weather Report: नाम की तरह बदल गया प्रयागराज का मौसम, जानिए ताजा अपडेट.. | Patrika News

UP Weather Report: नाम की तरह बदल गया प्रयागराज का मौसम, जानिए ताजा अपडेट..

locationप्रयागराजPublished: Aug 26, 2023 11:17:44 am

Submitted by:

Pravin Kumar

इलाहाबाद शहर के नाम के जैसे बदल गया प्रयागराज का मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट जानिए कब होगी प्रयागराज में बारिश।

weather_update.jpg
Prayagraj weather Update: इलाहबाद शहर के नाम की तरह बदल गया प्रयागराज का मौसम। मौसम विभाग ने चेतावानी जारी की प्रयागराज के आसपास जिलों मे दो दिनो से बारिश ना होने से लोग गर्मी और उमस से परेशान है दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश के बाद लोगो को कुछ राहत मिली थीं लेकिन दो दिनों से सुबह से चिलचिली धूप उमस से लोग परेशान हैं । प्रयागराज के आसपास के जिलों में तो सुबह से धूप और उमस से लोगो के जीवन अस्त व्यस्त है दिन में उमस शाम के सात बजे के बाद मौसम सुहाना होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.