Weather News In UP: यूपी में 72 घंटे तक होगी झमाझम बारिश, ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट
इलाहाबादPublished: May 26, 2023 01:38:25 pm
Weather News In UP: यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया। पिछले तीन दिनों से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। लखनऊ समेत कई इलाकों में शुक्रवार सुबह से तेज हवाएं चल रही हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।


यूपी में 72 घंटे तक झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।
Weather News In UP: प्रदेश में बारिश और आंधी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इस बार गुरुवार से नौतपा की शुरुआत हो गई है, लेकिन मौसम मेहरबान है। न्यूनतम और अधिकतम पारा दोनों कम हुआ है। गुरुवार को यूपी के कई इलाकों में बारिश हुई। शुक्रवार की सुबह की शुरुआत भी बूंदाबांदी से हुई।