scriptup-weather-today-from-may-31-2023-rain-hail-thunderstorm-storm-and-thu | आज से ही यूपी में तांडव मचाएगी बारिश, 1 जून से ओला, वज्रपात, तूफान और आंधी की चेतावनी, इन 61 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट | Patrika News

आज से ही यूपी में तांडव मचाएगी बारिश, 1 जून से ओला, वज्रपात, तूफान और आंधी की चेतावनी, इन 61 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

locationप्रयागराजPublished: May 31, 2023 09:22:50 am

Submitted by:

Krishna Pandey

UP Weather Today: यूपी के 61 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने 23 जिलों में ऑरेंज तो 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

skymate_weather.jpg
aaj ka mausam (यूपी में 31 मई, 2023 का मौसम पूर्वानुमान): मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ (IMD, Lucknow) के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है। हालांकि प्रदेश का मौसम शुष्क रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.