UP Weather Today: यूपी के 24 शहरों में आंधी-बारिश का अलर्ट, गिरेंगे ओले, फिर बदलेगा मौसम, जानें IMD पूर्वानुमान
प्रयागराजPublished: May 30, 2023 10:50:06 am
UP Weather Today: IMD ने मंगलवार को यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में ओला गिरने की भी संभावना है।


UP Weather Today
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी बरकरार है। मौसम केन्द्र लखनऊ ने सोमवार के मौसम के लिए चेतावनी जारी कर कहा है कि लखनऊ में एक-दो बार गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है‚ जबकि पश्चिमी और पूर्वी जिलों में 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। राज्य में मंगलवार को भी बारिश की संभावना को देखते हुए आईएमडी (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और कई जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।