UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी के बीच अगले दो दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना, तेजी आंधी के साथ होगी मूसलाधार बारिश
प्रयागराजPublished: Jun 05, 2023 09:43:52 am
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बीते कुछ दिनों से बारिश के बाद अब गर्मी अपना कहर ढा रही है। वहीं रविवार को कई जगहों पर तेज आंधी के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है।


UP Weather Update
UP Weather Update: प्री-मानसून का दौर खत्म हो गया है। और आज मानसून सीजन का चौथा दिन है। इसके बावजूद भी प्रदेश के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज यानी सोमवार को मौसम विभाग ने फिर से दिल्ली से सटे कुछ इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बारिश की आशंका जताई है। वेस्टर्न डिस्टर्बन्स का असर अब कम होता दिख रहा है, लेकिन अब अरब सागर में अगले 48 घंटों के भीतर एक सिस्टम तैयार होने की संभावना है जो आने वाले कुछ दिनों में तूफान का रूप ले सकता है। IMD का कहना है कि जिस तरह की हलचल अरब सागर में देखने को मिल रही है, उससे यह संभावना जताई जा रही है कि यह तूफान का रूप लेगा और जिसके कारण यूपी समेत पूरे देश में बारिश और तेज हवाएं देखने को मिलेगी। यदि तूफान बनता है तो उसका नाम बिपरजॉय होगा, जिसका नाम बंगाल ने दिया है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि यह तूफान मानसून को भी कमजोर कर सकता है।