UP Weather Update: यूपी के 57 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट, तेज आंधी के साथ गिरेंगे ओले
इलाहाबादPublished: May 26, 2023 05:23:42 pm
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार 29 मई तक बारिश और आंधी का दौर देखने को मिलेगा। जिससे तापमान में गिरावट आएगी।


मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इस जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना
UP Weather Update: यूपी का मौसम भारी बारिश होने से सुहाना हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक 29 मई तक इसी तरह प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी का दौर देखने को मिलेगा। बारिश की वजह से प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी आई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो बांदा में सर्वाधिक तापमान 44.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.4 नजीबाबाद और मेरठ में रिकॉर्ड किया गया। राजधानी लखनऊ में भी दो डिग्री तापमान में कमी आई और पिछले 24 घंटे में यहां अधिकतम तापमान 38.2 दर्ज किया गया।