scriptUPPSC ने स्वास्थ्य विभाग में 3620 पदों पर निकाली सीधी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू | UPPSC direct recruitment for 3620 posts in Health Department | Patrika News

UPPSC ने स्वास्थ्य विभाग में 3620 पदों पर निकाली सीधी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

locationप्रयागराजPublished: May 29, 2021 08:55:55 am

Submitted by:

Neeraj Patel

यूपी सरकार ने बाल रोग विशेषज्ञ के पदों पर भर्ती के लिए 600 पद किए निर्धारित

Health Department Jobs

UPPSC direct recruitment for 3620 posts in Health Department

प्रयागराज. यूपी समेत देशभर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है, जिसका सर्वाधिक प्रभाव बच्चों पर पड़ेगा। इस बीच प्रदेश सरकार 600 नए बाल रोग विशेषज्ञों (पीडियाट्रिशियन) की सीधी भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए 28 मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में 15 प्रकार के 3620 पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार मई को अपनी वेबसाइट पर विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है, जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ के सर्वाधिक 600 पद शामिल हैं। यूपीपीएससी ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून और ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की है।

आयोग ने जिन 15 प्रकार के 3620 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है, उनमें प्रमुख रूप से पीडियाट्रिशियन (बाल रोग विशेषज्ञ) के सर्वाधिक 600 पद और गायनकोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, जनरल सर्जन एवं जनरल फिजिशयन के 590-590 पद शामिल हैं। सभी 3620 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। यानी सीधे इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती होगी। अगर पदों के लिए आवेदकों की संख्या अधिक होती है तो भर्ती के लिए आयोग स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन करा सकता है, जिसमें निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। मूल प्रमाणपत्रों की जांच साक्षात्कार के समय होगी। ऐसे अभ्यर्थी जो केंद्र अथवा राज्य सरकार के अधीन कार्यरत हैं, उन्हें साक्षात्कार के समय अपने सेवानियोजक का अनापत्ति प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

इन पदों पर होगी भर्ती
पद – संख्या
गायनकोलॉजिस्ट (प्रसूती रोग विशेषज्ञ) – 590
एनस्थेटिस्ट (निश्चेतक) – 590
पीडियाट्रिशियन (बाल रोग विशेषज्ञ) – 600
रेडियोलॉजिस्ट – 75
पैथोलॉजिस्ट – 75
जनरल सर्जन – 590
जनरल फिजिशयन – 590
ऑफ्थलमोलॉजिस्ट (नेत्र रोग विशेषज्ञ)- 75
ऑर्थोपेडिशियन (हड्डी रोग विशेषज्ञ) – 75
ईएनटी स्पेशियलिसट (कान, नाक, गला विशेषज्ञ) – 75
डर्मेटोलॉजिस्ट (त्वचा रोग विशेषज्ञ) – 75
साइकियाट्रिस्ट (मनोरोग विशेेषज्ञ) – 75
माइक्रोबायोलॉजिस्ट – 30
फॉरेंसिक स्पेशियलिस्ट – 75
पब्लिक हेल्थ स्पेशियलिस्ट – 30

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो