scriptसरकारी नौकरी पाने का का सुनहरा मौका, यूपीएससी ने निकाली सीधी भर्ती, 610 पदों के लिये ऐसे करें आवेदन | UPSC Announces Direct Recruitment on 610 Posts in Several Departments | Patrika News

सरकारी नौकरी पाने का का सुनहरा मौका, यूपीएससी ने निकाली सीधी भर्ती, 610 पदों के लिये ऐसे करें आवेदन

locationप्रयागराजPublished: Sep 06, 2020 01:12:01 pm

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने विभिन्न विभागो में 610 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इसके लिये केवल ऑनलाइन आवेदन (UPSC Online Appl) किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

UPPCs Direct

यूपीएसएसी सीधी भर्ती

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में सरकारी अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है। वह भी डायरेक्ट सीधी भर्ती के जरिये। इसमें चिकित्सा, बीमा, खनन, सार्वजनिक उद्यम व जिला पंचायत आदि विभागों में 610 पदों के लिये उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) की ओर से विज्ञापन जारी कर दिये गए हैं। इन पदों के लिये आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि पांच अक्टूबर तय की गई है।

 

इसके लिये ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। यूपी लोक सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन में यह साफ किया गया है कि केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जाएंगे। इसके अलावा अपूर्ण भरे गए ऑनलाइन आवेदनों को निरस्त कर दिया जाएगा। इस संबंध में कोई प्रत्यावेदन भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। यानि अभ्यर्थियों को बड़ी ही सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने होंगे। आवेदन में किसी तरह की गलत सूचना देने या तथ्य और जानकारी छिपाने पर कैंडिडेट परीक्षा में नहीं बैठ पाएगा और उसे आगामी परीक्षाओं और चयन में भी डिबार करने की कार्रवाई की जाएगी।

 

किस विभाग में कितने पद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो