scriptUPPSC Principal Recruitment 2020: प्रधानाचार्य भर्ती के अभ्यर्थियों को आखिरी मौका, 12 मई तक अपडेट करें ब्रांच, फिर नहीं मिलेगा मौका | UPSC Principal Recruitment 2020 principal recruitment branch Update | Patrika News

UPPSC Principal Recruitment 2020: प्रधानाचार्य भर्ती के अभ्यर्थियों को आखिरी मौका, 12 मई तक अपडेट करें ब्रांच, फिर नहीं मिलेगा मौका

locationप्रयागराजPublished: May 06, 2021 01:06:41 pm

UPPSC Principal Recruitment 2020: व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के तहत प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य और सहायक निदेशक पद के अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा अयोग ने ब्रांच अपडेट करने का एक और मौका दिया है। अभ्यथी 12 मई तक ऑनलाइन अपना ब्रांच अपडेट कर सकते हैं।

uppsc principal recruitment 2020

यूपीपीसीएस प्रिंसिपल भर्ती

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज.

UPPSC Principal Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा अयोग ने व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग (Vocational education and skill development department) के तहत प्रधानाचार्य (Principal) श्रेणी दो, उप प्रधानाचार्य (Vice Principal) व सहायक निदेशक (Assitent Director) पद के लिए आवेदन करने वाले 8194 अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। ये अभ्यर्थी अब 12 मई तक अपनी शाखा अपडेट कर सकते हैं। आयोग ने इन अभ्यर्थियों को अपना अभियंत्रण ब्रांच अपडेट करने को कहा है। यानि अभ्यर्थियों को यांत्रिक/ ऑटोमोबइल/उत्पादन, विद्युत, इलेक्ट्रानिक्स एवं दूरसंचार अभियांत्रिकी में अभियंत्रण (Engieneering) की जिस भी शाखा से स्नातक हैं, उसे अपडेट करना होगा।


आयोग के सचिव जगदीश के मुताबिक अभ्यर्थियों को इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा। अगर कोई अभ्यर्थी इस अवधि में सूचना दर्ज नहीं कर पाता है तो उसका आवेदन निरस्त माना जाएगा। इससे संबंधित जानकारी और यूपपीएससी (UPPSC) की परीक्षाओं की लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर विजिट कर सकते हैं।


बताते चलें कि लोक सेवा आयोग इसके पहले भी अभ्यर्थियों को ब्रांच सूचना अपडेट करने के लिये मौका दे चुका है। इसके पहले 22 अप्रैल को इस बाबत नोटिस जारी कर प्रधानाचार्य भर्ती के अभ्यर्थियों से कहा गया था कि वो अपनी शाखा 30 अप्रैल तक दर्ज कर लें। पर इस बीच कोरोना संक्रमा और लाॅक डाउन लग गया। इन सबको देखते हुए आयोग ने ब्रांच अपडेट करने के लिये एक बार फिर आखिरी तारीख को बढ़ाते हुए 12 मई कर दिया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80xwqy
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो