scriptएक साल का इंतज़ार खत्म ,लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस 2017 मेंस का परिणाम | Uttar Pradesh Public Service Commission 2017 Mains Exam Results | Patrika News

एक साल का इंतज़ार खत्म ,लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस 2017 मेंस का परिणाम

locationप्रयागराजPublished: Sep 08, 2019 09:34:50 am

12295 अभ्यर्थी हुए थे शामिल 2029 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया

एक साल का इंतज़ार खत्म ,लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस 2017 मेंस का परिणाम

Uttar Pradesh Public Service Commission 2017 Mains Exam Results

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में वर्ष भर के लंबे इंतजार के बाद 2017 पीसीएस मेंस की परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें 2029 अभ्यर्थियों का सफलतम परिणाम घोषित किया गया है। इस मुख्य परीक्षा का साक्षात्कार आगामी 16 सितंबर से शुरू होगा साक्षात्कार के विस्तृत सूचना आयोग की ओर से जल्द ही जारी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें –यूपी में आम आदमी पार्टी उड़ाएगी इन दलों की नींद, पूरे प्रदेश में…

पीसीएस 2017 की मेंस की परीक्षा बीते साल जून से जुलाई तक आयोजित की गई थी पीसीएस के 667 पदों के लिए मेंस की परीक्षा में 12295 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इनमें से 2029 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है इन 667 पदों के अतिरिक्त जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी टू ग्रेट वन 15 पदों और जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी टू ग्रेड 2,के 6 पदों पर अंतिम चयन के लिए साक्षात्कार कराए जाने का प्रावधान नहीं है। इन पदों के लिए अंतिम चयन केवल लिखित परीक्षा ही होनी है ।दोनों प्रकार के पदों का परिणाम पीसीएस 2017 के अंतिम चयन का परिणाम के साथ जारी कर दिया गया। आयोग के सचिव जगदीश कुमार ने परीक्षा फल को वेबसाइट पर जारी करते हुए देर रात अभ्यर्थियों के लंबे इंतजार को खत्म किया।

परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक कट ऑफ अंक की सूचनाएं अंतिम चयन परिणाम के साथ घोषित की जाएंगी आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक अभ्यर्थी का परिणाम उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका जागृति द्विवेदी बनाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग व अन्य में न्यायालय द्वारा पारित किए जाने वाले अंतिम परिणाम के अधीन होगा।


पीसीएस 2017 भर्ती में 27 तरह के कुल 676 पद हैं। 114 पद नायब तहसीलदार के पद हैं। कार्य अधिकारी पंचायतराज के एक -एक पद हैं। डिप्टी कलेक्टर 22, डिप्टी एसपी के 90, सीटीओ के 80, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स के 4, बीडीओ के 97,जीटीओ पीटीओ के 9 आर टीओ के 47, डीआरएमओ के चार, नायब तहसीलदार के 114, डीएसओ के दो, सहायक श्रमायुक्त के आठ, अभिहित अधिकारी के दो कृषि अधिकारी समूह ख के नौ सांख्यिकी अधिकारी व जिला युवा कल्याण अधिकारी के 5.5 जेल अधीक्षक के 4 डीपीआरओ के 10 जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी के 16 जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-वन के 15, ग्रेड.टू के छह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के 14 जिला लेखा परीक्षा अधिकारी के दो सहायक आयुक्त -सहायक निबंधक के आठ अधिशाषी अधिकारी श्रेणी-वन के 18 जिला रोजगार सहायक अधिकारी के 84 पद हैं ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो