9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विहिप की सलाह, मजारों और दरगाहों पर जाने से बचें हिंदू

VHP Advice Hindus हिंदुओं को एक सलाह देते हुए विश्व हिन्दू परिषद ने कहाकि, मजार और दरगाह में न जाएं। विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहाकि, हमारी संस्कृति में इसका कोई स्थान नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
vhp.jpg

विहिप की सलाह, मजारों और दरगाहों पर जाने से बचें हिंदू

हिंदुओं को एक सलाह देते हुए विश्व हिन्दू परिषद ने कहाकि, मजार और दरगाह में न जाएं। विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहाकि, हमारी संस्कृति में इसका कोई स्थान नहीं है। उन्होंने अपील की है कि, अजमेर शरीफ, बड़े सरकार और छोटे सरकार आदि जगह बिल्कुल न जाएं। देश के तमाम स्थानों पर हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। उदयपुर के कन्हैया लाल, अमरावती में उमेश आदि की हत्या की गई। भाजपा प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा को अजमेर दरगाह के खादिम की धमकी भरे बयान का भी विहिप ने विरोध किया है।

जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी

क्षेत्र संगठन मंत्री केसर भवन स्थित प्रांत कार्यालय में विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र पत्रकारों से कहाकि, तमाम स्थानों पर हिंदू समाज की धार्मिक शोभा यात्राओं पर हमले किए जा रहे हैं। यह देश की संप्रुभता व धर्मनिरपेक्षता को खुली चुनौती है। विहिप, बजरंग दल के साथ देश की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें -Schools Teachers Gift : यूपी के सरकारी स्कूलों के टीचरों के लिए नई योजना, 6 लाख का होगा फायदा

हेल्पलाइन नंबर जारी

गजेंद्र ने कहा कि, तमाम हिंदुओं को धमकाया जा रहा है। वे निडरतापूर्वक उसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से करें। संपूर्ण हिंदू समाज के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय स्तर पर खड़े हैं। संगठन ने प्रांत से लेकर प्रखंड तक योजना तैयार की है। इस क्रम में अलग-अलग क्षेत्र के लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी किए। कहाकि, अगर कोई धमकी दे रहा है तो इस नंबर पर बताएं।

यह भी पढ़ें - रेलवे की नई योजना 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी 100 ट्रेनें, सिर्फ 2.5 घंटे में लखनऊ से पहुंच सकेंगे दिल्ली

- काशी प्रांत 9198942004
- कानपुर प्रांत 9919517309
- अवध के लिए 9919888770
- गोरक्षा प्रांत का 9511178248।