UP Weather News: 26 को यूपी में 50-60 किमी की रफ्तार से चलेगी आंधी, गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी
इलाहाबादPublished: May 25, 2023 11:08:04 pm
UP Weather News: उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। गुरुवार को यूपी के कुछ जिलों में बौछारें तो कहीं तेज बारिश हुई है। अब मौसम विभाग ने तेज गरज-चमक के साथ बारिश का नया अलर्ट जारी किया है।
UP Weather News: उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। गुरुवार को यूपी के कुछ जिलों में बौछारें तो कहीं तेज बारिश हुई है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अब मौसम विभाग ने 26 मई को गरज-चमक के साथ तेज बारिश का नया अलर्ट जारी किया है। हालांकि यूपी में पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से ही सक्रिय हो गया है। इसका बड़ा असर गुरुवार को देखने को मिला। गुुरुवार को प्रदेश के कुछ जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी की गई चेतावनी के मुताबिक 26 मई को यूपी में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान तेज बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका है।