scriptWeather News: 4 घंटे बाद यूपी के 49 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, 60 की रफ्तार से चलेगी आंधी, चेतावनी जारी | Weather pattern changed in UP | Patrika News

Weather News: 4 घंटे बाद यूपी के 49 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, 60 की रफ्तार से चलेगी आंधी, चेतावनी जारी

locationप्रयागराजPublished: Jun 05, 2023 06:13:36 pm

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने हिमालय क्षेत्र से चले पश्चिमी विक्षोभ के अगले 4 घंटे में यूपी पहुंचने की संभावना जताई है। इसी के साथ 49 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Weather pattern changed in UP
Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक पश्चिम हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इससे उत्तर प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज होगी। इसके साथ यूपी के 49 जिलों में 50-60 की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से यूपी की ओर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी विक्षोभ बढ़ रहा है। इससे अगले कुछ घंटों में यूपी में झमाझम बारिश होने की संभावना है। यह पश्चिमी विक्षोभ 6 जून से यूपी में सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद अगले 3 दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
इन जिलों के लिए जारी किया गया बारिश का अलर्ट
बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद , फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इन जिलों में बारिश शुरू, मई के मुकाबले जून में इन 29 जिलों में ज्यादा बरसेगा पानी, जानें मौसम विभाग का अनुमान

इसके अलावा अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी समेत वेस्ट यूपी के लोनी देहात, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो