UP Weather: अगले 3 दिनों तक 20 से ज्यादा जिलों में जमकर उत्पात मचाएगा मौसम, IMD ने बताए नाम और किया अलर्ट
प्रयागराजPublished: Jul 23, 2023 08:27:03 am
UP Weather: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन का भयंकर अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया गया कि अगले 3 दिन तक कहीं भारी से अतिभारी बारिश तो कहीं बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। आइए बताते हैं किन जिलों में क्या प्रभाव देखने को मिलेगा।


यूपी में लुकाछिपी खेलेगा मौसम
UP Weather: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन का भयंकर अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया गया कि अगले 3 दिन तक कहीं भारी से अतिभारी बारिश तो कहीं बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है। साथ ही बादल गरजने और आकाशीय बिजली चमकने के दौरान सुरक्षित रहने के उपाय भी बताए हैं। आइए बताते हैं मौसम विभाग ने तारीखवार किन जिलों में ज्यादा सतर्क रहने को कहा है।