अतीक को खिलाता था कबाब पराठा, उमेश पाल पर चलाई थी तड़ातड़ गोलियां, कहां है 5 लाख का इनामी शूटर अरमान?
इलाहाबादPublished: May 12, 2023 09:07:54 am
Allahabad news: 24 फरवरी को अरमान ने भी उमेश और उनके सुरक्षाकर्मियों पर गोली बरसाई थीं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान हुई तो पुलिस टीम उसकी तलाश में कई दिनों तक खाक छानती रही।


अतीक अहमद और इनामी शूटर अरमान
Allahabad news: अतीक-अशरफ अहमद की हत्या के बाद से हर रोज खुलासे हो रहे हैं। साथ ही प्रयागराज की चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। उमेश पाल हत्याकांड का एक शूटर जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित है। उसका 74 दिन बाद भी गिरफ्तारी तो दूर, उसका सुराग जुटाने में भी पुलिस की टीमें नाकाम हैं।