यम द्वितीया मेले का हुआ समापन, कामनाओं के साथ लोगों ने जम कर की खरीदारी
प्रयागराजPublished: Nov 15, 2023 07:35:59 pm
प्रयागराज के घूरपुर भीटा में सुजावन देव मंदिर के किनारे लगने वाले यम द्वितीय मेले का बुधवार को समापन हो गया।


प्रयागराज के यम द्वितीया मेले में खरीदारी करते लोग
प्रयागराज। जिले के घूरपुर सुजावन देव मंदिर के पास लगने वाले दो दिवसीय यम द्वितीया के मेले का बुधवार को समापन हो गया। इस दौरान कचालू, जलेबी व अन्य खाद्य सामग्रियों की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटी रही। घरेलू सामान बेचने वाले लोगों को भी काफी राहत मिली। यहां आने वाली भीड़ ने दिल खोलकर सामानों की खरीदारी की।