scriptYam Dwitiya fair concluded, people made huge purchases with wishes | यम द्वितीया मेले का हुआ समापन, कामनाओं के साथ लोगों ने जम कर की खरीदारी | Patrika News

यम द्वितीया मेले का हुआ समापन, कामनाओं के साथ लोगों ने जम कर की खरीदारी

locationप्रयागराजPublished: Nov 15, 2023 07:35:59 pm

Submitted by:

Krishna Rai

प्रयागराज के घूरपुर भीटा में सुजावन देव मंदिर के किनारे लगने वाले यम द्वितीय मेले का बुधवार को समापन हो गया।

yam_dwitiya_mela_3.jpg
प्रयागराज के यम द्वितीया मेले में खरीदारी करते लोग
प्रयागराज। जिले के घूरपुर सुजावन देव मंदिर के पास लगने वाले दो दिवसीय यम द्वितीया के मेले का बुधवार को समापन हो गया। इस दौरान कचालू, जलेबी व अन्य खाद्य सामग्रियों की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटी रही। घरेलू सामान बेचने वाले लोगों को भी काफी राहत मिली। यहां आने वाली भीड़ ने दिल खोलकर सामानों की खरीदारी की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.