शाइस्ता पर जैनब ने जड़ा आरोप, असद की वजह से हुई अशरफ की हत्या, संपत्तियों का बंटवारा चाहती है माफिया की बीवी
इलाहाबादPublished: May 12, 2023 12:03:36 pm
Allahabad News: जैनब चाहती है कि संपत्तियों का बराबर से बंटवारा होना चाहिए। अतीक और अशरफ के रिश्ते बहुत अच्छे थे। दोनों भाई हमेशा साथ रहते थे लेकिन अब...


बाएं से शाइस्ता परवीन बीच में अशरफ अहमद दाएं में जैनब फातिमा
Allahabad News: अतीक-अशरफ अहमद की हत्या के बाद से हर रोज खुलासे हो रहे हैं। साथ ही प्रयागराज की चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। ये खुलासे कोई और नहीं बल्कि अतीक का वकील खान सौलत हनीफ पुलिस कस्टडी में कर रहा है।